खाली स्टेडियमों में भी दर्शकों की ‘ऊह’ और ‘आह’ सुनना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर

कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। कई शीर्ष प्रतियोगिताओं को इस वजह से रद्द या स्थगित कर दिया गया है.

जोफ्रा आर्चर (Photo Credits: Facebook)

लंदन: इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सुझाव दिया है कि अगर कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाते हैं तो वास्तविक माहौल पैदा करने के लिये दर्शकों के शोर के आडियो बजाये जाने चाहिए. कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है. कई शीर्ष प्रतियोगिताओं को इस वजह से रद्द या स्थगित कर दिया गया है. अन्य खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है और विभिन्न देशों के राष्ट्रीय बोर्ड अब खाली स्टेडियमों में मैचों के आयोजन पर विचार कर रहे हैं. आर्चर ने बीबीसी पोडकॉस्ट ‘स्टंप’ में कहा, ‘‘हम क्रिकेट मैचों में संगीत बजाते हैं. फिर हम दर्शकों की मौजूदगी का अहसास कराने वाले ऑडियो क्यों नहीं बजा सकते. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम तालियां बजाने,‘ऊह’ और ‘आह’ के ऑडियो बजा सकते हैं. इसे जितना संभव हो उतना वास्तविक बनाने की कोशिश करें.’’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूरी तरह से सुरक्षित मैच स्थलों की संभावना पर विचार कर रहा है जहां खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम में ही रहने की व्यवस्था होगी और उनका लगातार परीक्षण किया जाएगा. यह भी पढ़ें: फीफा अंडर-17 विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव से तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: एआईएफएफ

पिछले सप्ताह तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इन गर्मियों में क्रिकेट खेलने के लिये इस तरह से अलग थलग रहने के लिये तैयार हैं. इस सुझाव के बारे में जब आर्चर से पूछा गया, उन्होंने कहा,‘‘वह करो जिससे क्रिकेट को मदद मिल सकती है लेकिन साथ ही जितना संभव हो सके हमें सुरक्षित रखे.’’

Share Now

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? साउथेम्प्टन में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

England vs South Africa, 3rd ODI Match Winner Prediction: साउथेम्प्टन में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

England vs South Africa, 3rd ODI Match 2025 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, साउथेम्प्टन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

England vs South Africa, 1st ODI Match 2025 Southampton Pitch Report And Weather Update: साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\