देश की खबरें | गोवा के आर्कबिशप ने ईद की बधाई दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा और दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने ईद-उल-फित्र पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

देश की खबरें | गोवा के आर्कबिशप ने ईद की बधाई दी

पणजी, 31 मार्च गोवा और दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने ईद-उल-फित्र पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

फेराओ ने कहा कि यह पर्व सभी लोगों के बीच भाईचारे का एक अवसर बने, जिसमें हम सब मिलकर ईश्वर की दयालुता का उत्सव मना सकें।

ईद-उल-फित्र सोमवार को देश भर में मनाई जा रही है। यह रमजान के महीने के समापन का प्रतीक है, जिसमें लोग पूरे महीने उपवास रखते हैं।

मीडिया में रविवार को जारी अपने वक्तव्य में आर्कबिशप ने कहा, ‘‘अपने महीने भर के उपवास के समापन के साथ हमारे मुस्लिम भाई-बहन आज शांति और परिवार एवं समुदाय के साथ संबंधों की बहाली का एक नया जीवन शुरू कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा के ईसाई समुदाय की ओर से तथा अपनी ओर से मैं उनकी खुशी में शामिल हूं। यह पर्व सभी लोगों के बीच भाईचारे का अवसर बने, जिसमें हम सब मिलकर ईश्वर की दयालुता का जश्न मना सकें।’’

आर्कबिशप ने कहा, ‘‘यह बेहद सामान्य सी बात है, लेकिन साझा करने की भावना हमारे समुदायों और हमारे विश्व को बदलने के आशा के बीज होते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

SCO vs UAE, ICC World Cup League Two 2025 Live Streaming: आईसीसी विश्व कप लीग टू में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कब, कहां और कैसे लाइव प्रसारण

'अरुणाचल हमेशा हमारा था और रहेगा, नाम बदलने से हकीकत नहीं बदलती', चीन की चाल पर भारत का सख्त जवाब

Hajj 2025: हज यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर के हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना, सऊदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान (Watch Video)

\