जरुरी जानकारी | अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन साल में सबसे कम आए

श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को रोजगार परिदृश्य के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.87 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया जो उससे एक सप्ताह पहले की तुलना में 16,000 कम है।

बेरोजगारी भत्ता आवेदन का यह आंकड़ा सितंबर, 2022 के बाद सबसे कम है।

चार सप्ताह में आए औसत आवेदनों की संख्या भी 4,750 घटकर 2.03 लाख रह गई। यह आंकड़ा भी करीब एक साल में चार सप्ताह का निम्नतम औसत है।

किसी सप्ताह में रोजगार गंवाने वाले लोग बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करते हैं। ऊंची ब्याज दरों और बढ़ी हुई मुद्रास्फीति के बावजूद इनकी संख्या में कमी आने को श्रम बाजार की स्थिति में सुधार माना जा रहा है।

एपी प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)