देश की खबरें | जिला बार एसोसिएशन से न्यायाधीश को चुराचांदपुर जाने से रोकने वाला आग्रह वापस लेने की अपील

इंफाल/चुराचंदपुर, 21 मार्च ऑल मणिपुर बार एसोसिएशन (एएमबीए) ने चुराचांदपुर जिला बार एसोसिएशन से अपील की है कि वह उच्चतम न्यायालय के एक मेइती न्यायाधीश को कुकी-जो बहुल क्षेत्र का दौरा करने से रोकने वाला अपना अनुरोध वापस ले।

उच्चतम न्यायालय के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश, न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह शामिल हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल का जातीय हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य का शनिवार को दौरा करने का कार्यक्रम है। वे इस दौरे के दौरान चुराचांदपुर जिले में राहत सामग्री वितरित करेंगे।

न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह मेइती समुदाय से हैं।

एएमबीए ने चुराचांदपुर जिला बार एसोसिएशन से न्यायाधीश के दौरे का स्वागत करने का आग्रह किया है और इस बात पर जोर दिया है कि यह राजनीति से प्रेरित नहीं है।

एएमबीए की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए, चुराचांदपुर जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि मेइती न्यायाधीश को जिले में प्रवेश करने से रोकने वाला उसका नोटिस दुर्भावना से प्रेरित नहीं था, बल्कि जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया था।

चुराचांदपुर जिला बार एसोसिएशन की अध्यक्ष ग्रेस चिनहोइहनियांग ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मेइती समुदाय, खासकर न्यायाधीशों के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है। स्थिति ने हमें बयान जारी करने के लिए मजबूर किया। नागरिक निकायों ने दौरे के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था और हमने किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए आग्रह किया।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)