खेल की खबरें | अनवर अली भारतीय फुटबॉल के लिए अहम खिलाड़ी: छेत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने बृहस्पतिवार को सेंटर बैक अनवर अली को भारतीय फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी करार दिया जबकि खिलाड़ियों को जितना संभव को विवादों से उतना दूर रहने के लिए कहा।
मुंबई, तीन अक्टूबर पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने बृहस्पतिवार को सेंटर बैक अनवर अली को भारतीय फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी करार दिया जबकि खिलाड़ियों को जितना संभव को विवादों से उतना दूर रहने के लिए कहा।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सितंबर की शुरुआत में अनवर पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया था। महासंघ ने अनवर को मोहन बागान के साथ अपने अनुबंध को अनुचित तरीके से समाप्त करने और अपने मूल क्लब दिल्ली एफसी में वापस लौटने के बाद ईस्ट बंगाल के साथ एक नया करार करने का ‘दोषी’ ठहराया था।
एआईएफएफ ने दिल्ली एफसी और ईस्ट बंगाल से 12.90 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा था।
छेत्री ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे इस मामले की बारीकियां नहीं पता। मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ। मैं सिर्फ अनवर के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि मैं उनसे प्यार करता हूं और उन्हें यह बात पता है, वह राष्ट्रीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मैं चाहता हूं कि वह जितना हो सके विवादों से दूर रहे।’’
हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद एआईएफएफ की खिलाड़ी स्थिति समिति ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जिससे अनवर को मोहन बागान के लिए खेलने की अनुमति मिल गई।
छेत्री ने कहा, ‘‘वह यह जानता है। मैंने उसे फोन किया है और उसे बताया है। राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ी इसे जानते हैं। राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ी, खासकर वे जो उभरते हुए और युवा हैं। मैं चाहता हूं कि वे जितना संभव हो सके विवादों से दूर रहें।’’
इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले छेत्री ने कहा कि वह अब भी अपने फैसले से पूरी तरह सामंजस्य नहीं बैठा पाए है।
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से दूर जीवन के बारे में पूछे जाने पर छेत्री कहा, ‘‘आप मुश्किल सवाल क्यों पूछ रहे हैं? यह अच्छा नहीं रहा, मुझे इसकी याद आती है।’’
उन्होंने कहा ‘‘मेरे क्लब में राष्ट्रीय टीम के छह खिलाड़ी हैं। वे वापस आते हैं और मुझे कहानियां सुनाते हैं और मुझे यह पसंद नहीं आता। मैंने उनसे कहा, ‘चुप रहो, इसमें समय लगेगा, मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।’’
चालीस वर्षीय छेत्री ने भारतीय टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज का समर्थन करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ एफसी गोवा में भी अपनी दोहरी भूमिका में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
छेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त विराट कोहली के साथ पिता बनने के दिनों को साझा करने का आनंद लिया लेकिन उन्होंने कहा कि संन्यास ऐसा विषय है जिसे दोनों में से किसी ने भी अपनी चर्चाओं में नहीं उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में बहुत बात करते हैं कि अभी क्या हो रहा है। हम उन विभिन्न चीजों के बारे में बहुत बात करते हैं जो खेल हमें प्रदान करता है।’’
छेत्री ने कहा, ‘‘हम बच्चों के बारे में बहुत बात करते हैं, यह अब एक सामान्य विषय है। बहुत सारे डायपर, बहुत सारी मजेदार चीजें, घुटनों के बल चलना। लेकिन हमने अभी तक संन्यास के बाद की चीजों के बारे में बात नहीं की है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)