बांदा में एक और युवक कोरोना संक्रमित
नरैनी कस्बे के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की मंगलवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले तीन संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।
बांदा (उप्र), 28 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित चौथे मरीज की पुष्टि हुई है।
नरैनी कस्बे के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की मंगलवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले तीन संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।
बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि यह युवक 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले अपने छह साथियों के साथ मुंबई से बांदा के नरैनी कस्बा लौटा था और जांच कराने खुद मेडिकल कॉलेज आया था।
यादव ने बताया कि जांच में यह संक्रमित पाया गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज के विशेष पृथक वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है और उसके संपर्क में कितने लोग आए, इसकी खोजबीन की जा रही है।
यादव ने बताया कि इसके पहले ठीक होने पर तीन संक्रमित मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)