मैनचेस्टर सिटी ने 2018 में 100 अंक हासिल किये थे लेकिन जर्गेन क्लॉप की अगुवाई वाली लिवरपूल की टीम अगर बाकी बचे अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करती है तो वह इस रिकार्ड को तोड़ देगी। लिवरपूल को अभी बर्नले, आर्सनल, चेल्सी और न्यूकास्टल से मैच खेलने हैं।
ब्राइटन के खिलाफ मैच में लिवरपूल की तरफ से मोहम्मद सालेह (आठवें और 76वें मिनट) ने दो जबकि जोर्डन हैंडरसन (आठवें) ने एक गोल किया। ब्राइटन की तरफ से एकमात्र गोल लींड्रो ट्रोसार्ड ने 45वें मिनट में किया।
यह भी पढ़े | England vs West Indies: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर किया नस्लवाद का विरोध.
पिछले 30 वर्षों में पहली बार खिताब जीतने वाले लिवरपूल के अब 34 मैचों में 92 अंक हो गये हैं। दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के इतने ही मैचों में 69 अंक हैं। सिटी ने एक अन्य मैच में न्यूकास्टल को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
शैफील्ड यूनाईटेड ने वॉल्व्स को 1-0 से हराकर सातवां स्थान हासिल कर लिया है। अब वह वॉल्व्स से केवल एक अंक पीछे है। एक अन्य मैच में बर्नली ने वेस्ट हैम को 1-0 से पराजित किया।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का किया उद्घाटन.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY