मथुरा में COVID-19 से एक और मौत, संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 13
उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई. कोविड-19 से पीड़ित वृद्ध महिला की शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान वृंदावन के अस्पताल में मौत हो गई थी. वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं तथा वृन्दावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उपचार करा रही थी.
मथुरा, 4 जुलाई: उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते मरने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई. कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित वृद्ध महिला की शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान वृंदावन के अस्पताल में मौत हो गई थी. वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं तथा वृन्दावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उपचार करा रही थी.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया, "कोतवाली रोड स्थित गली गुजराना निवासी 58 वर्षीय महिला को उच्च रक्तचाप की समस्या के कारण 30 जून को वृन्दावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान एक जुलाई को उनका नमूना कोविड जांच के लिए भेजा गया."
उन्होंने आगे कहा, "शुक्रवार की सुबह उनकी रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. उसी दिन शाम को उनकी मृत्यु हो गई." उन्होंने बताया, ‘‘जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह 13वीं मौत है.’’