गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले एक और कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, 4 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. राज्य से चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. विधानसभा सचिव ने पुष्टि की कि विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने मेरजा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Photo Credits: Freepik)

अहमदाबाद, 5 जून: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. राज्य से चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. विधानसभा सचिव ने पुष्टि की कि विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी (Rajendra Trivedi) ने मेरजा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मेरजा ने मोरबी सीट से चुनाव जीता था.

पिछले तीन दिन में इस्तीफा देने वाले वह कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं. विधायक के तौर पर इस्तीफा देने से पहले मेरजा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: Lockdown 5.0: यूपी के मुजफ्फरनगर में आर्थिक तंगी से परेशान गन्ना किसान ने की आत्महत्या, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल (Akshay Patel) और जीतू चौधरी (Jitu Chaudhary) ने बुधवार शाम को इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस (Congress) के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\