विदेश की खबरें | गाजा में ‘हाइपोथर्मिया’ से एक और शिशु की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हाल के सप्ताहों में ठंड से तीन शिशुओं की मौत पहले ही हो चुकी है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हाल के सप्ताहों में ठंड से तीन शिशुओं की मौत पहले ही हो चुकी है।

‘हाइपोथर्मिया’ एक ऐसी स्थिति है जिसमें मानव शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (96 एफ) से नीचे चला जाता है।

बीस दिन के जोमा अल-बत्रन के पिता येहिया ने बताया कि रविवार को जब उसके माता-पिता जागे तो उसका सिर “बर्फ की तरह ठंडा” पाया गया। बच्चे के जुड़वां भाई अली को अल-अक्सा शहीद अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया।

उनके पिता ने बताया कि जुड़वा बच्चों का जन्म समय से एक महीने पहले हुआ था और उन्हें अस्पताल की नर्सरी में सिर्फ एक दिन ही रखा गया था।

उन्होंने बताया कि वे तंबू में रहते हैं और रात में तापमान नियमित रूप से 10 डिग्री सेल्सियस (50 डिग्री फारेनहाइट) से नीचे चला जाता है।

अल-बत्रन ने कहा, ‘‘हम आठ लोग हैं और हमारे पास केवल चार कंबल हैं।’’

इस बीच फलस्तीन में वेस्ट बैंक के अशांत उत्तरी शहर जेनिन में एक फलस्तीनी महिला की उसके घर में गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

पत्रकारिता की छात्रा शता अल-सब्बाग (22) के परिवार ने दावा किया कि शनिवार देर रात फलस्तीनी सुरक्षा बलों के एक कर्मी ने उसकी उस समय हत्या कर दी, जब वह अपनी मां और दो छोटे बच्चों के साथ थीं।

उन्होंने कहा कि उस समय क्षेत्र में कोई आतंकवादी नहीं था।

फलस्तीनी सुरक्षा बलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे ‘‘आतंकवादियों’’ ने गोली मारी थी।

सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की निंदा की तथा इसकी जांच करने का संकल्प लिया।

एक बयान में, अल-सब्बाग के परिवार ने फलस्तीनी सुरक्षा बलों पर आरोप लगाया कि वे “दमनकारी बन गए हैं जो अपने ही लोगों के सम्मान की रक्षा करने और (इजराइली) कब्जे के खिलाफ खड़े होने के बजाय उनके खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं।’’

हमास आतंकवादी समूह ने भी सुरक्षा बलों को दोषी ठहराया और गोलीबारी की निंदा की।

इसने कहा कि अल-सब्बाग उसके एक लड़ाके की बहन थी, जो पिछले वर्ष इजराइली सैनिकों के साथ लड़ाई में मारा गया था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\