देश की खबरें | राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव की नयी तिथि की घोषणा,19 जून को हो चुनाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों अब 19 जून को होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजस्थान में 26 मार्च को प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।
जयपुर, एक जून राजस्थान की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों अब 19 जून को होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजस्थान में 26 मार्च को प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।
चुनाव आयोग द्वारा देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मध्यनजर स्थगित किये गये राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि पूर्व में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव अब 19 जून को होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 19 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन सायं 5 बजे से समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 22 जून से पूर्व पूर्ण हो जायेगी।
यह भी पढ़े | जासूसी मामला: भारत सरकार के आदेश के बाद पकड़े गए जासूस अटारी बोर्डर से लौटे पाकिस्तान.
उन्होंने बताया कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान राजस्थान विधानसभा परिसर में आयोग द्वारा अधिसूचित मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथि को किया जायेगा।
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चार उम्मीदवारों की ओर से तेरह नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे।
राज्यसभा के चुनावों के लिये कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के नामों की घोषणा की थी जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत के नाम की घोषणा की थी। हालांकि नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत का नामांकन पत्र 13 मार्च को दाखिल करवा कर अप्रत्याशित कदम चला था।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)