खेल की खबरें | अंकिता , रूतुजा प्री क्वार्टर फाइनल में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार शुरूआत करते हुए एशियाई खेलों में महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रूतुजा भोसले को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा ।

हांगझोउ, 25 सितंबर भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार शुरूआत करते हुए एशियाई खेलों में महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रूतुजा भोसले को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा ।

रैना ने दूसरे दौर के मैच में एक भी गेम नहीं गंवाया और 51 मिनट में उजबेकिस्तान की 17 वर्ष की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6 . 0, 6 . 0 से हराया ।

एकल में 198वीं रैंकिंग वाली 2018 की कांस्य पदक विजेता रैना का सामना अब हांगकांग की आदित्या पी करूणारत्ने से होगा ।

वहीं भोसले की प्रतिद्वंद्वी विश्व रैंकिंग में 746वें स्थान की खिलाड़ी थी लेकिन उसे जीत के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी । कजाखस्तान की इस खिलाड़ी को उसने 7 . 6, 6 . 2 से हराया ।

पहला सेट करीब सवा घंटे तक चला और 336वीं रैंकिंग वाली भोसले को जीत के लिये जूझना पड़ा ।

अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त फिलीपींस की एलेक्स एला से होगा ।

पुरूष एकल में रामकुमार रामनाथन को बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया । उनके प्रतिद्वंद्वी ताजिकिस्तान के सुनातुलो इसरोइलोव मुकाबले के लिये पहुंचे ही नहीं ।

पुरूष युगल में रामकुमार और साकेत माइनेनी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने इंडोनेशिया के इगनाशियस एंथोनी सुसांतो और डेविड एगुंग सुसांतो को 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\