आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1,650 हुई
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए, जिनमें से 25 अकेले कुरनूल जिले से हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,650 तक पहुंच गई है।
अमरावती, चार मई कुरनूल शहर में पहले तैनात रहे निगम आयुक्त में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी जी वीरपंडियन खुद ही पृथक-वास में चले गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने बताया कि जांच में जिलाधिकारी संक्रमित नहीं पाए गए हैं।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए, जिनमें से 25 अकेले कुरनूल जिले से हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,650 तक पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित कुरनूल जिले में 491 मामले सामने आए हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 10,292 नमूनों की जांच का कीर्तिमान स्थापित किया है।
ताजा बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में लगातार तीन दिन से किसी कोविड-19 मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है जबकि 36 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 524 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं। हालांकि, अब भी 1,093 मरीज वायरस की चपेट में हैं।
गुंटूर और कृष्णा जिले भी वायरस हॉटस्पॉट साबित हुए हैं। गुंटूर में अब तक 338 और कृष्णा जिले में 278 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)