आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, छतीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को देगी 30-30 लाख रुपये की मदद
आंध्र प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य के दो सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।
अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य के दो सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी. राज्य सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की. वहीं, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को एक बयान जारी कर हमले में आंध्र प्रदेश के दो जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवदेना प्रकट की.
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 22 जवानों में आंध्र प्रदेश के रोउथु जगदीश और सखमुरी मुरली कृष्णा भी शामिल हैं। दोनों क्रमश: विजयनगरम और गुंटूर जिले के निवासी थे. विजयनगरम की पुलिस अधीक्षक बी राजाकुमारी आज शहीद जवान के परिजनों से मिलीं और उन्हें सांत्वना दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)