अमरावती, नौ अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,765 नए मामले आए, जो पांच महीने के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं, जबकि 1,245 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हो गई।
शुक्रवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में ये नए मामले सामने आए हैं।
पांच महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,422 पहुंच गई।
नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,18,597 हो गए, जबकि कुल 8,94,896 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 7,279 हो गई है।
चित्तूर में 496 और गुंटूर में 490 नए मामले सामने आए।
कृष्णा में 341, विशाखापत्तनम में 335, एसपीएस नेल्लूर में 292, कडप्पा में 171, अनंतपुरम में 167, प्रकाशम में 161 और श्रीकाकुलम में 100 मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)