अमरावती, 5 दिसंबर : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, नायडू पौने दो बजे विजयवाड़ा हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना होंगे. इस समारोह में भाग लेने के बाद वह वहां से शाम साढ़े सात बजे विशाखापट्टनम के लिए विदा हो जायेंगे. यह भी पढ़ें : विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया, जेपीसी की मांग दोहराई
भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे.