खेल की खबरें | पृथक - वास खत्म करके घर लौटे आनंद, परिवार खुश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने जर्मनी में फंसे रहने के बाद मशहूर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद बेंगलुरू में सात दिन का पृथक - वास पूरा करके शनिवार को घर पहुंच गए ।

चेन्नई, छह जून कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने जर्मनी में फंसे रहने के बाद मशहूर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद बेंगलुरू में सात दिन का पृथक - वास पूरा करके शनिवार को घर पहुंच गए ।

आनंद 30 मई को भारत पहुंचे थे ।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 15 लाख रुपये दान करेंगे सीईओ वसीम खान.

अब तमिलनाडु सरकार के प्रोटोकॉल के तहत वह सात दिन पृथक - वास में रहेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं घर पहुंच गया । अपने परिवार, खासकर बेटे को देखकर बहुत अच्छा लगा । घर आकर अच्छा लगता है ।’’

यह भी पढ़े | पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने धोनी को लेकर दिया बयान.

आनंद को फरवरी में जर्मनी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग खेलनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट टल गया और वह यात्रा पाबंदियों के कारण लौट नहीं सके थे ।

उन्होंने बेंगलुरू में उस होटल को भी धन्यवाद दिया जिसमें वह पृथक - वास के दौरान रहे । उन्होंने कहा ,‘‘ शुक्रिया ताज एमजी रोड । मैं बहुत आराम से रहा । उम्मीद है कि जल्दी ही फिर आकर आपके आतिथ्य का लाभ लूंगा ।’’

आनंद की पत्नी अरूणा ने कहा ,‘‘ हम सब बहुत खुश है । अब फिर परिवार जैसा लग रहा है । आनंद सात दिन तक अलग कमरे में रहेंगे । हम तमिलनाडु सरकार के पृथक - वास के नियमों का पूरा पालन करेंगे ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\