विदेश की खबरें | ब्रिटेन में प्रेमिका की ‘निर्मम’ हत्या के लिए एक भारतीय को आजीवन कारावास की सजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
लंदन, 30 नवंबर ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
आरोपी ने इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र स्थित अपने घर में इस अपराध को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इस घटना को घरेलू उत्पीड़न का मामला बताया और कहा कि पीड़िता को न्याय मिलना महत्वपूर्ण है, जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में पिछले सप्ताह हुई सुनवाई के बाद 50 वर्षीय राज सिदपारा को उसकी प्रेमिका तरनजीत रियाज उर्फ तरनजीत चग्गर की हत्या का दोषी ठहराया गया, जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सिदपारा इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स स्थित लीसेस्टर का निवासी है।
लीसेस्टरशायर पुलिस के अनुसार, सिदपारा को पिछले शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, जिसमें पैरोल मिलने से पहले उसे कम से कम 21 साल जेल में बिताने का प्रावधान रखा गया है।
वे दोनों पिछले पांच महीने से संबंध में थे। इसी साल छह मई को तरनजीत की हत्या हुई थी।
आरोपी सिदपारा ने तरबत रोड स्थित अपने घर पर छह मई को एंबुलेंस बुलाई, लेकिन जब एबुलेंस वहां पहुंची तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। तरनजीत (44) के चेहरे पर गंभीर चोटें थीं तथा उसकी कई पसलियां टूटी हुई थीं।
प्रीति रंजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)