छत्तीसगढ़ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.
नयी दिल्ली, 21 जून : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह आरोप उस वक्त लगाया है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है.
कांग्रेस के ‘सत्याग्रह मार्च’ में शामिल हुए बघेल ने कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के भाई के यहां सीबीआई छापा पड़ा. अब मुझे जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में गैरकानूनी फोन टैपिंग की जा रही है. अब अगली बारी छत्तीसगढ़ की है...केंद्र राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है.’’ यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: एनसीपी नेता छगन भुजबल बोले- महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में फिर से शांत हो जाएगा तूफान
‘अग्निपथ’ योजना का हवाला देते हुए बघेल ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना से देश के युवा गुस्से में हैं. ये योजना देश के हित में नहीं है, इसे वापस लेना चाहिए‘‘. उन्होंने कहा कि भाजपा चार साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को अपने कार्यालय में चौकीदार के रूप में रखना चाहती है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा की मंशा आरक्षण खत्म करने की है.