विदेश की खबरें | बगदाद में एक अमेरिकी सहायता कर्मी की गोली मारकर हत्या: अधिकारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उन्होंने बताया कि अमेरिकी सहायता कर्मी को टिगरिस नदी के पूर्वी तट पर मध्य कर्राडा जिले में उसकी कार में गोली मार दी गई। वह इसी इलाके में रहता था। हत्या की वजह तत्काल पता नहीं चल पाई है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय व्यक्ति की पत्नी और बच्चा भी कार में थे। हालांकि वे दोनों सुरक्षित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही वह आदमी अपनी गली में पहुंचा एक कार ने उसका रास्ता रोका और दूसरी कार में सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी। तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर व्यक्ति का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे या नहीं।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रालय बगदाद में एक अमेरिकी सहायता कर्मी की हत्या की खबर से वाकिफ है और उसकी जांच कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हालांकि मंत्रालय अभी मौत की वजह की या वह व्यक्ति अमेरिकी नागरिक था या नहीं इसकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।

‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को मिले दस्तावेजों के अनुसार, वह व्यक्ति पिछले साल मई से कर्राडा के वाहदा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए पर रह रहा था।

हत्या की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

‘द एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उन्हें केवल गोलीबारी की सूचना मिली है उसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)