नयी दिल्ली, 12 नवंबर रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का उर्वरक क्षेत्र को 65,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध कराने के निर्णय से किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज 3.0 के तहत 65,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्वयवाद देता हूं। इससे किसानों के लिये उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।’’
यह भी पढ़े | Dhanteras 2020: डिजिटल गोल्ड में Paytm, GooglePay और ब्रोकर फर्मों से करें निवेश, यहां जानिए सबकुछ.
बजट में 2020-21 के लिये उर्वरक सब्सिडी मद में 71,309 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को घोषित प्रोत्साहन पैकेज के तहत किसानों को 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी देने की घोषणा की।
यह भी पढ़े | Chhatt 2020: अदालत ने छठ पूजा पर एकत्र होने के लिए जारी किये दिशा निर्देश, पटाखों पर प्रतिबंध.
इस बारे में रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि उर्वरक सब्सिडी के लिये 65,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आबंटन उर्वरक उद्योग के लिये सकारात्मक कदम है।
इक्रा ने कहा, ‘‘यह उद्योग के लिये ऐतिहासिक निर्णय है क्योंकि यह उद्योग के लिये पिछले कई साल से जारी सब्सिडी में देरी की समस्या का समाधान करेगा...।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)