देश की खबरें | अमिताभ गुप्ता ने पुणे पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. डीएचएफएल घोटाले के आरोपी वधावन भाइयों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने में कथित तौर पर सहयोग कर विवाद में आये वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने रविवार को पुणे के नए पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे (महाराष्ट्र), 20 सितंबर डीएचएफएल घोटाले के आरोपी वधावन भाइयों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने में कथित तौर पर सहयोग कर विवाद में आये वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने रविवार को पुणे के नए पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला।

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 50 से अधिक अधिकारियों का तबादला किया था, जिसके उनकी यह नयी पदस्थापना हुई है।

यह भी पढ़े | Attack On the Chair of Dy Chairman: उपसभापति की कुर्सी पर हमले पर बोलीं स्मृति ईरानी- क्या यह देश की राजनीति के लिए उचित है?.

मौजूदा पुणे पुलिस आयुक्त के. वेंकटेशम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष अभियान) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

गुप्ता उस वक्त महाराष्ट्र में प्रधान सचिव, गृह, थे जब उन्होंने घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रवर्तक कपिल वधावन और उनके भाई धीरज वधावन को अप्रैल में मुंबई से सतारा जिले के महाबलेश्वर हिल स्टेशन जाने में कथित तौर पर मदद की थी।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 3812 नए केस, 37 की मौत: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मामला सामने आने के बाद उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था।

गुप्ता की नई पदस्थापना के बारे में पूछे जाने पर राज्य के गृह मंत्री एवं राकांपा नेता अनिल देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने विवाद के बाद जांच कराई थी।

देशमुख ने कहा, ‘‘आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने एक गलती की थी। चूंकि ,वे एक सक्षम अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें पुणे पुलिस के नए आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\