देश की खबरें | अमिताभ बच्चन कोविड-19 को ‘गुडबॉय’ कहना चाहते हैं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 से मुक्त होने के करीब एक हफ्ते बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी को अलविदा कहना चाहेंगे।

मुंबई, छह सितंबर कोविड-19 से मुक्त होने के करीब एक हफ्ते बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी को अलविदा कहना चाहेंगे।

बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ के ट्रेलर को जारी करने के कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की और डॉक्टरों की सलाह पर व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में नहीं आने पर मीडिया से माफी मांगी।

बच्चन फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीज़न की मेजबानी कर रहे हैं और उन्होंने इसकी शूटिंग पिछले बृहस्पतिवार को शुरू कर दी थी। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर संक्रमण मुक्त होने की घोषणा की थी।

उनसे पूछा गया कि वह किन चीज़ों को ‘गुडबाय’ (अलविदा) कहना चाहेंगे तो वरिष्ठ अभिनेता ने कहा, “ कोविड-19।”

79 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपने करियर में इस पड़ाव पर पहुंचने के बावजूद विविध भूमिकाएं निभाने के मौके मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, “"(हर फिल्म की पेशकश के साथ) मुझे लगता है कि मुझे एक और काम मिल गया है। मेरी उम्र में, हम लोगों को शायद ही कोई काम मिल पाता है और जब भी काम मिलता है, तो मैं स्वयं को भाग्यशाली महसूस करता हूं।”

बच्चन ने कहा, “ हम बस वही करते हैं जो लेखक ने लिखा है और निर्देशक ने हमें करने के लिए कहा है। यह एक सम्मान और सौभाग्य की बात है कि वे मुझे कुछ अलग देने में सक्षम हैं।”

नागराज मंजुले की ‘झुंड’ और अजय देवगन की ‘रनवे34’ के बाद बच्चन की तीन और फिल्में इस साल रिलीज़ होने की कतार में हैं जिनमें आयान मुखर्जी की ‘ ब्रह्मास्त्र’ विकास बहल निर्देशित ‘गुडबाय’ और सूरज बड़जात्या निर्देशित ‘ऊंचाई’ शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\