देश की खबरें | हर रविवार अपने प्रशंसकों से मिलने के दिनों को याद कर रहे अमिताभ बच्चन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, सात सितंबर महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह हर रविवार अपने घर के बाहर जमा होने वाले प्रशंसकों से मिलने के दिनों को याद कर रहे हैं।

बच्चन (77) बीते 38 वर्ष से हर रविवार जूहू में उनके घर आने वाले प्रशंसकों से मिलते और उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर काफी समय से वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में 179 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत: 7 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बच्चन ने एक ब्लॉग लिखकर आजकल रविवार को होने वाले ''खालीपन'' के एहसास का जिक्र किया।

उन्होंने लिखा, ''जो रविवार शुभचिंतकों के अभिवादनों के चलते जोश भर दिया करते थे...अब वे रविवार उनकी गैर-मौजूदगी की वजह से खालीपन से भरे होते हैं।''

यह भी पढ़े | Nyima Tenzin Funeral: लद्दाख में शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कमांडो को ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए लोगों ने दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो.

बच्चन ने हाल ही में ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के 12वें संस्करण की शूटिंग शुरू की है।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब वह लोगों को ''बिना किसी सुरक्षा'' के सड़कों पर आते-जाते देखते हैं तो परेशान हो जाते हैं क्योंकि उनके पास सुरक्षा के साधन खरीदने के जरिये नहीं होते।

बच्चन जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल में रहने के दौरान भी वह अपने शुभचिंतकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी दे रहे थे। उन्हें कोरोना वायरस से उबरने के बाद दो अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)