देश की खबरें | अमित सिंह नेगी पीएमओ में अतिरिक्त सचिव नियुक्त, समीर अश्विन वकील एफएफआईओ निदेशक होंगे

नयी दिल्ली, सात अगस्त केंद्र द्वारा नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर बड़े फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नेगी अभी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग में संयुक्त सचिव हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया है कि भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1998 बैच के अधिकारी समीर अश्विन वकील को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) में पांच साल के लिए निदेशक नियुक्त किया गया है।

मनीष गर्ग, संजय कुमार और अजीत कुमार को भारत के निर्वाचन आयोग में उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तहत महानिदेशक (पर्यटन) मनीषा सक्सेना अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगी।

सक्सेना की जगह अब संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा महानिदेशक (पर्यटन) होंगी।

आशुतोष अग्निहोत्री और नीरज कुमार बंसोड़ को गृह मंत्रालय में क्रमश: अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अजय भादू को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है जबकि अमनदीप गर्ग केंदीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)