देश की खबरें | अमित शाह ने एमसीडी चुनाव से पहले लोगों से कहा : ‘आप निर्भर’ और ‘आत्मनिर्भर’ में से चुनें

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) चाहती है कि दिल्ली ‘आप निर्भर’ हो जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी आत्मनिर्भर हो।

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) चाहती है कि दिल्ली ‘आप निर्भर’ हो जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी आत्मनिर्भर हो।

उन्होंने लोगों से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में इन दोनों में से एक का चयन करने का आह्वान किया।

शाह ने यहां तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र (डब्ल्यूटीई) का उद्घाटन करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पूर्व के तीन नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार पर इन तीनों निकायों के 40 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं।

अब पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को मिलाकर एक कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘वे (केजरीवाल नीत पार्टी) चाहते हैं कि दिल्ली ‘आप’ निर्भर बने। हम चाहते हैं कि यह आत्मनिर्भर बने। अगले दिल्ली नगर निगम चुनाव में लोगों को चुनना होगा कि वे आप निर्भर बनना चाहते हैं या आत्मनिर्भर।’’

उन्होंने ‘आप’ सरकार पर विज्ञापन के मद में बड़ी राशि खर्च करने का आरोप लगाया। शाह ने दावा किया कि केजरीवाल मानते हैं कि विज्ञापन से विकास होता है; लेकिन उनका यह ‘‘भ्रमजाल केवल पांच से सात साल ही काम कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को ‘विज्ञापन की राजनीति’ और ‘विकास की राजनीति’ में चुनाव करना होगा।’’

उल्लेखनीय है कि एमसीडी वार्ड के परिसीमन का कार्य पूरा होने और केंद्र द्वारा अंतिम मसौदे को मंजूरी देने के बाद निकाय चुनाव की आखिरी बाधा दूर हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\