देश की खबरें | अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा पांच-छह नवंबर को: वर्ष 2021 विधानसभा चुनाव पर करेंगे चर्चा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई में उत्साह भरने के इरादे से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे और पार्टी के संगठन स्तर के मामलों की समीक्षा करेंगे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 31 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई में उत्साह भरने के इरादे से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे और पार्टी के संगठन स्तर के मामलों की समीक्षा करेंगे।

गत शुक्रवार देर रात हुए घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल में भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छह नवंबर को राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम रद्द हो गया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: प्रचार के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का टूटा मंच, देखें VIDEO.

उन्होंने कहा, ‘‘जेपी नड्डा का दौरा फिलहाल रद्द किया गया है और फैसला किया गया है अमित शाह जी पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आएंगे।’’

बसु ने कहा, ‘‘पांच नवंबर को उनके मेदिनीपुर सांगठनिक जिला जाने की उम्मीद है और उसके अगले दिन वह राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। अभी उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।’’

यह भी पढ़े | Gujjar Reservation Protest: राजस्थान में आरक्षण को लेकर 1 नवंबर से गुर्जरों का आंदोलन, भरतपुर समेत कई जिलों में सरकार ने NSA लगाया.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद अगला चुनावी आखाड़ा पश्चिम बंगाल है, जहां पर अगले साल अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने हैं।

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाह संगठन के विभिन्न पहलुओं को देखेंगे और आगामी विधानसभा के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे के दौरान मुख्यत: चर्चा होगी और वह कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि शाह इस दौरे में विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ बूथ और जिला स्तर के नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

अमित शाह ने इस साल पश्चिम बंगाल में डिजिटल रैली को संबोधित किया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद राज्य का यह पहला दौरा होगा। शाह आखिरी बार एक मार्च को बंगाल गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\