देश की खबरें | अमित शाह 23 जनवरी को गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सूरत में एक कैंसर अस्पताल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

अहमदाबाद, 22 जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सूरत में एक कैंसर अस्पताल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह कल सुबह अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय मैदान पर 'हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला' का उद्घाटन करेंगे। बुधवार को गृह मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 1:30 बजे सूरत पहुंचेंगे और डुमस रोड पर एक नये बने कैंसर अस्पताल और धर्मशाला का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे।

इसके बाद, शाह अहमदाबाद लौटेंगे और शाम चार बजे साबरमती और न्यू रणिप क्षेत्र में दो अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वह रणिप क्षेत्र में जल निकासी और जल संरक्षण से जुड़ी दो परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

रणिप के सरदार चौक पर अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की विभिन्न विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने के बाद शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह अहमदाबाद नगर निगम द्वारा निर्मित थलतेज क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने एक नये खेल परिसर का उद्घाटन कल शाम करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\