विदेश की खबरें | अमेरिका सुपरसोनिक बमवर्षक विमान की उड़ान के जरिये उत्तर कोरिया को अपनी ताकत दिखायेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उत्तर कोरिया द्वारा इस सप्ताह बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने से क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका यह संयुक्त हवाई अभ्यास कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लड़ाकू विमान शामिल किये जाएंगे।
उत्तर कोरिया द्वारा इस सप्ताह बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने से क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका यह संयुक्त हवाई अभ्यास कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लड़ाकू विमान शामिल किये जाएंगे।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त वायु सेना अभ्यास के अंतिम दिन शनिवार को कम से कम एक बी-1बी बमवर्षक शामिल होगा।
दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस संबंध में हालांकि अधिक जानकारी नहीं दी है।
‘‘विजिलेंट स्टॉर्म’’ अभ्यास में दोनों देशों के उन्नत एफ-35 लड़ाकू विमान सहित लगभग 240 लड़ाकू विमान शामिल हैं। उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह कई मिसाइल का परीक्षण किया, जिसमें एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात उन सैन्य कार्रवाइयों को ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ की उचित प्रतिक्रिया के रूप में बताया है। मंत्रालय ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ को अमेरिकी ‘‘सैन्य टकराव उन्माद’’ का प्रदर्शन बताया है।
मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ‘‘शत्रुतापूर्ण ताकतों’’ द्वारा उसकी संप्रभुता या सुरक्षा हितों का उल्लंघन करने के किसी भी प्रयास का पूरी मजबूती के साथ जवाब देगा।
‘विजिलेंट स्टॉर्म’ का समापन शुक्रवार को होना था, लेकिन सहयोगियों ने बृहस्पतिवार को उत्तर कोरिया द्वारा किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के जवाब में इसकी समय सीमा शनिवार तक बढ़ाने का फैसला किया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)