नयी दिल्ली, सात मार्च अमेरिका ने शुक्रवार को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक व्यापार समझौता करने की वकालत की।
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि उनका देश चुनिंदा उत्पादों के लिए व्यापार समझौता करने की जगह एक व्यापक समझौता चाहता है।
उन्होंने कहा कि भारत को अपना कृषि बाजार खोलने की जरूरत है, और जब वह अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार के साथ बातचीत कर रहा है तो इसे चर्चा से बाहर नहीं रखा जा सकता।
लुटनिक ने कहा, ''भारत बहुत विशाल है, और अमेरिका भी बहुत विशाल है। इसलिए इसे (व्यापार समझौता) करने का सही तरीका व्यापक है, और हमें लगता है कि हम इसे कर सकते हैं। अमेरिका भारत के साथ एक व्यापक, विशाल और भव्य व्यापार समझौता करना चाहता है। मुझे लगता है कि यह किया जा सकता है।''
उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ''अब कुछ बड़ा, कुछ भव्य करने का वक्त है। कुछ ऐसा जो भारत और अमेरिका को एक साथ जोड़े, लेकिन इसे व्यापक पैमाने पर करने की जरूरत है, चुनिंदा उत्पादों के आधार पर नहीं। पूरी तरह से। आइए, अमेरिका के लिए भारत की शुल्क नीति को कम करें।''
उन्होंने कहा कि कृषि के लिए भारतीय बाजार को खोलना होगा, और यह बंद नहीं रह सकता।
लुटनिक ने कहा, ''अब, आप यह कैसे करते हैं? आप इसे किस पैमाने पर करते हैं? शायद आप तिमाहियों में करेंगे। शायद सीमाएं तय करेंगे। जब आपका सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार आपसे बात कर रहा है, तो आप अधिक सूझबुझ दिखा सकते हैं। आप बस यह नहीं कह सकते कि यह मुद्दा बातचीत से बाहर है।''
उन्होंने कहा कि व्यापार करने का सही तरीका यह है कि हर चीज को सामने रखा जाए, लेकिन इसे समझदारी से और सोच-समझकर किया जाए। उन्होंने कहा कि कोटा या सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY