अमेरिका: विवेकानंद योग विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं कीं शुरू, 30 छात्रों ने कराया पंजीकरण
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

न्यूयॉर्क, 5 सितंबर: लॉस एंजिलिस स्थित विवेकानंद योग विश्वविद्यालय ने अपनी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. भारत से बाहर यह पहला योग विश्वविद्यालय (Yoga University) है. इसी साल जून में छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और विदेश मामलों पर स्थाई समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की.

भारत में प्रसिद्ध योग गुरु और स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के कुलाधिपति (चांसलर) एच.आर. नागेन्द्र विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के पहले चेयरमैन और श्री श्रीनाथ इसके पहले अध्यक्ष हैं. विश्वविद्यालय की ऑनलाइन योग कक्षाओं के लिए कुल 30 छात्रों ने पंजीकरण कराया है और कक्षाएं अगस्त से शुरू हो गयी हैं.

यह भी पढ़ें: Online Jobs during COVID-19 Pandemic: कोरोना वायरस महामारी के दौरान ऑनलाइन और E-लर्निग जॉब्स की मांग में 4 गुणा वृद्धि

जयपुर फुट (अमेरिका) के अध्यक्ष और विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के संस्थापक निदेशक प्रेम भंडारी ने बताया कि छात्रों का आयु वर्ग 28 से 71 वर्ष के बीच है. इसमें अमेरिका और कनाडा के लोग शामिल हैं जो विभिन्न पेशों जैसे शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग और उद्यम से ताल्लुक रखते हैं.

भंडारी ने बताया कि विश्वविद्यालय का अगला सेमेस्टर जनवरी से शुरू होगा. विश्वविद्यालय का एक परिसर जापान में भी खोलने की योजना है, ताकि इसकी पहुंच को बढ़ाया जा सके.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)