विदेश की खबरें | अमेरिका: वकील एलिना हब्बा को ट्रंप ने राष्ट्रपति का सलाहकार नियुक्त किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ट्रंप की वकील एलिना हब्बा (40) ने इस वर्ष की शुरुआत में ट्रंप के बचाव में मुकदमा लड़ा था और वह उनकी कानूनी प्रवक्ता भी रही हैं।
ट्रंप की वकील एलिना हब्बा (40) ने इस वर्ष की शुरुआत में ट्रंप के बचाव में मुकदमा लड़ा था और वह उनकी कानूनी प्रवक्ता भी रही हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘हब्बा अपनी निष्ठा में अडिग रही हैं और उनका संकल्प बेजोड़ है।’’
मई के महीने में न्यूयॉर्क की एक जूरी ने ट्रंप को एक ‘पोर्न एक्टर’ को रुपये देकर 2016 के चुनाव को अवैध रूप से प्रभावित करने की योजना के सभी 34 आरोप में दोषी पाया था, जिससे ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए जिन्हें गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया।
ट्रंप के पहले कार्यकाल में यह पद रिपब्लिकन रणनीतिकार केलीएन कॉनवे के पास था।
इराकी मूल की हब्बा अक्सर ट्रंप के साथ उनके चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होती थीं।
ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि वह अपने पूर्व कर्मचारी माइकल एंटोन को विदेश विभाग में नीति नियोजन के निदेशक के रूप में नियुक्त करेंगे। एंटोन 2017 से 2018 तक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)