जरुरी जानकारी | अमेरिका में अप्रैल के दौरान 1.77 लाख रोजगार मिले, बेरोजगारी दर स्थिर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को अप्रैल महीने के रोजगार आंकड़े जारी किए। विभाग ने कहा कि पिछले महीने देश में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत के निचले स्तर पर बनी रही।
अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को अप्रैल महीने के रोजगार आंकड़े जारी किए। विभाग ने कहा कि पिछले महीने देश में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत के निचले स्तर पर बनी रही।
इसके साथ ही मार्च में मिले रोजगार के आंकड़ों को भी संशोधित कर 1.85 लाख कर दिया गया।
इस तरह अप्रैल के रोजगार आंकड़े मार्च के संशोधित आंकड़ों से थोड़े कम होकर 1.77 लाख रहे। हालांकि यह आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के 1,35,000 रोजगार की उम्मीद से अधिक रहा।
हालांकि संघीय सरकार के कर्मचारियों की संख्या पिछले महीने 9,000 तक घट गई। इसके पहले फरवरी और मार्च महीनों में भी 17,000 सरकारी नौकरियों में कटौती हुई थी। इसके पीछे एलन मस्क की अगुवाई वाले सरकारी खर्च कटौती विभाग की भूमिका मानी जा रही है।
ट्रंप की आक्रामक और अप्रत्याशित शुल्क एवं व्यापार नीतियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था और नौकरी बाजार के लिए दृष्टिकोण को धुंधला कर दिया है। इससे यह आशंका भी पैदा हुई है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है।
हालांकि रोजगार के बेहतर आंकड़ों से संकेत मिलता है कि श्रम बाजार में नुकसान अभी तक कोई खास नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)