खेल की खबरें | अमनदीप डब्ल्यूपीजीटी आठवें दौर की चैम्पियन बनीं, सहर दूसरे स्थान पर

गुरुग्राम, 11 दिसंबर अमनदीप द्राल ने आखिरी के चार होल में दो बर्ड़ी लगाकर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के आठवें चरण में शुक्रवार को यहां तीन शॉट की बढ़त के साथ जीत दर्ज की।

उन्होंने तीसरे और आखिरी दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलकर तीन अंडर 213 के स्कोर किया। सहर अटवाल (71) 216 के पार स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: मोहम्मद सिराज ने जीता करोड़ों दर्शकों का दिल, वीडियो देखकर आप कहेंगे वाह सिराज.

मौजूदा सत्र में यह उनकी दूसरी जीत है। वह चौथे चरण की विजेता रही थी जबकि सातवें चरण में वह शीर्ष पेशेवर खिलाड़ी थी।

जाह्नवी बख्शी ने तीसरे दिन तीन अंडर 69 का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला। वह दूसरे दौर के बाद नौवें स्थान पर थी लेकिन तीसरे दौर के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़े | Quinton de Kock दक्षिण अफ्रीका के बनें नए टेस्ट कप्तान.

एमेच्योर कृति चौहान (74) सात ओवर 223 के स्कोर के साथ चौथे जबकि त्वेसा मलिक (75) और प्राणवी उर्स (79) आठ ओवर 224 के स्कोर के साथ पांचवें पायदान पर रही।

इस जीत के साथ अमनदीप हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में वाणी कपूर को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)