देश की खबरें | सिनेमा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा काम किया: आयुष्मान खुराना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. टाइम पत्रिका द्वारा विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बुधवार को कहा कि सिनेमा द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 23 सितंबर टाइम पत्रिका द्वारा विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बुधवार को कहा कि सिनेमा द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है।

खुराना ने रियलिटी शो में प्रतिभागी के तौर पर शुरुआत की थी और तब से उन्होंने लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों के संचालन से लेकर फिल्मों तक कई भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़े | Delhi Vegetable Price Hike: ताजा फल और सब्जियों के दाम में नरमी, प्याज की बढ़ती कीमतों से निकले आंसू.

उन्होंने बॉलीवुड में 2012 में “विकी डोनर” से कदम रखा और बाद में उन्होंने “दम लगा के हईशा”, “बरेली की बर्फी”, “शुभ मंगल सावधान”, “बधाई हो” और “आर्टिकल 15” जैसी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से खुद को स्थापित किया।

टाइम पत्रिका की सूची में स्थान पाने वाले वह पांच भारतीयों में से एक हैं।

यह भी पढ़े | देश को महाशक्ति बनाने के रास्ते में हैं ये 3 बड़ी चुनौतियां, मोदी सरकार अगर निपटने में हुई कामयाब तो दुनिया में बजेगा भारत का डंका.

खुराना के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन स्थित डॉक्टर रविंद्र गुप्ता और शाहीन बाग की ‘दादी’ शामिल हैं।

खुराना सबसे कम उम्र के भारतीय हैं जिन्हें इस साल टाइम पत्रिका में स्थान मिला।

उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के लिए आभारी हैं।

खुराना ने एक वक्तव्य में कहा, “एक कलाकार के तौर पर, मैंने सिनेमा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम किया है। यह क्षण मेरी मान्यताओं और विचारों को पुष्ट करता है।”

खुराना ने कहा कि उनका मानना है कि सिनेमा में इतनी शक्ति है कि इसके द्वारा समाज में लोगों के बीच सही मुद्दे उठाकर बदलाव लाया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\