देश की खबरें | "वास्तविक जीवन के नायक" अमिताभ बच्चन के साथ केवल एक दृश्य करने को भी तैयार हूं : सुमन तलवार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मशहूर अदाकार अमिताभ बच्चन को "वास्तविक जीवन के नायक" बताते हुए दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सुमन तलवार ने मंगलवार को कहा कि वह किसी फिल्म में बच्चन के साथ महज एक दृश्य करने को भी तैयार हैं।
इंदौर (मध्य प्रदेश), 20 जुलाई मशहूर अदाकार अमिताभ बच्चन को "वास्तविक जीवन के नायक" बताते हुए दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सुमन तलवार ने मंगलवार को कहा कि वह किसी फिल्म में बच्चन के साथ महज एक दृश्य करने को भी तैयार हैं।
तलवार ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, "सब लोग जानते हैं कि बच्चन एक महान फिल्म कलाकार हैं। लेकिन मैं उन्हें वास्तविक जीवन का नायक भी मानता हूं क्योंकि उन्होंने कुछ साल पहले अपने मुश्किल वक्त को पराजित किया और मनोरंजन जगत में जोरदार वापसी की थी।"
उन्होंने कहा, "मैं बच्चन के साथ किसी फिल्म में काम करने के मौके का अब तक इंतजार कर रहा हूं। अगर मुझे उनके साथ किसी फिल्म में केवल एक दृश्य करने का मौका मिले, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।"
तलवार ने एक सवाल पर कहा कि कोविड-19 संकट के चलते अस्थायी तौर पर सिनेमाघर बंद होने से कई लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर फिल्में देखना शुरू किया है। लेकिन महामारी का प्रकोप समाप्त होने पर दर्शक खासकर थ्री डी और डॉल्बी एटमॉस सरीखी तकनीकों से सजी फिल्मों का मजा लेने के लिए सिनेमाघरों की ओर लौटेंगे।
एस. शंकर निर्देशित फिल्म "शिवाजी : द बॉस" (2007) में रजनीकांत के सामने खलनायक का रोल निभाने को यादगार अनुभव बताते हुए वाले 61 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मैंने इस फिल्म से पहले खलनायक की भूमिका कभी नहीं निभाई थी।"
तलवार एक फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर आए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)