जरुरी जानकारी | अल्फा वेव ग्लोबल, आईएचसी ने हल्दीराम में अल्पांश हिस्सेदारी के लिए सीसीआई की मंजूरी मांगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अल्फा वेव ग्लोबल और आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मांगी है।

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल अल्फा वेव ग्लोबल और आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मांगी है।

अल्फा वेव एक वैश्विक निवेश कंपनी है और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित आईएचसी दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में शामिल है। आईएचसी का बाजार मूल्यांकन 250 अरब अमेरिकी डॉलर है और यह अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के पास दायर एक नोटिस में कहा गया, ''प्रस्तावित लेनदेन में हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड की जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 10 प्रतिशत से कम का अधिग्रहण शामिल है।''

इसमें कहा गया कि प्रस्तावित सौदा शेयरों और मतदान अधिकारों के अधिग्रहण के रूप में वर्गीकृत है, जो प्रतिस्पर्धा अधिनियम के विशिष्ट खंडों के तहत आता है।

हल्दीराम स्नैक्स फूड, हल्दीराम परिवार - दिल्ली और नागपुर का संयुक्त व्यवसाय है।

सीसीआई को दिए नोटिस में अल्फा वेव वेंचर्स-2 एलपी और अल्फा वेव आईएचसी सीआई एलपी ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन किसी भी प्रतिस्पर्धा कानून से जुड़ी चिंताओं को जन्म नहीं देता है।

पिछले महीने, देश की प्रमुख स्नैक और खाद्य कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड ने कहा था कि वह अपनी कुछ हिस्सेदारी दो नए निवेशकों - आईएचसी और अल्फा वेव ग्लोबल को बेच रही है।

उद्योग सूत्रों के अनुसार, आईएचसी और अल्फा वेव सामूहिक रूप से हल्दीराम स्नैक्स फूड में लगभग छह प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी लगभग 85,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्यांकन पर हासिल कर सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\