West Bengal: पश्चिम बंगाल में करीब सालभर बाद आज पहली बार COVID-19 से किसी मरीज की मौत नहीं

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है जो पिछले साल 22 मार्च से पहली बार ऐसी स्थिति सामने आयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोवमार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस (Coronavirus)  से मौत नहीं हुई है जो पिछले साल 22 मार्च से पहली बार ऐसी स्थिति सामने आयी है.  राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोवमार को यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा वायरस के चलते अब तक 10,268 लेागों की जान चली गयी.

विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 198 नये मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 5,75,316 हो गये. सबसे अधिक 62 नये मरीज कोलकाता में सामने आये. यह भी पढ़े: COVID-19: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,153 नए मामले

राज्य में पिछले 24 घंटे में 212 मरीजों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.64 फीसद हो गयी। अब तक 5,61,755 लोग संक्रमणमुक्त हेा चुके हैं. फिलहाल 3,293 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में अब तक 85,79,292 नमूनों की कोविड-19जांच हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\