CHINA में कोयला खदान में भूमिगत गोदाम में फंसे सभी सात मजदूरों की हुईं मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान के भूमिगत गोदाम में सोमवार से फंसे सभी सात खनिकों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।

Credit-Wikimedia Commons

बीजिंग, 15 मार्च उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान के भूमिगत गोदाम में सोमवार से फंसे सभी सात खनिकों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।

कोयला खदान के मालिक गाओ नाइचुन ने बताया कि सोमवार आधी रात को जब खनिक एक कोयला फीडर की मरम्मत कर रहे थे तभी गोदाम में कोयले का ढेर ढह गया, जिसमें सात लोग दब गए।

काउंटी प्रशासन के अनुसार, झोंगयांग काउंटी में स्थित ताओयुआन शिनलोंग कोयला औद्योगिक निगम की कोयला खदान में बचाव अभियान के दौरान आखिरी शव शुक्रवार को बरामद किया गया। इसके बाद बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया।

गाओ ने बताया कि कोयला खदान में कोयला ढह जाने से पानी के पाइप टूट गए, जिससे चारों ओर पानी भर गया और बचाव अभियान के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

चीन में साल भर ऊर्जा की भारी मांग रहती है। ऐसे में वहां कोयला खदान की दुर्घटनाएं आम हैं और बड़ी संख्या में खनिक हताहत होते हैं क्योंकि वे ज्यादातर खराब सुरक्षा हालात में काम करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\