खेल की खबरें | आईपीएल जीतने के लिये आलराउंड प्रदर्शन जरूरी, अच्छी तरह से करना होगा लक्ष्य का पीछा : कैफ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में उनकी टीम का ध्यान लक्ष्य हासिल करने पर होगा क्योंकि अभी तक उन्होंने अपने स्कोर का बचाव अच्छी तरह से किया है।

दुबई, 19 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में उनकी टीम का ध्यान लक्ष्य हासिल करने पर होगा क्योंकि अभी तक उन्होंने अपने स्कोर का बचाव अच्छी तरह से किया है।

दिल्ली ने अब तक नौ मैचों में सात में जीत दर्ज की है लेकिन उसने जो दो मैच हारे हैं उनमें से एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाया था।

यह भी पढ़े | Mumbai Indians vs Kings XI Punjab: क्रिस गेल ने किया बड़ा खुलासा, बताया- सुपर ओवर के लिए जाते समय नाराज और निराश था.

सनराइजर्स के खिलाफ 29 सितंबर को श्रेयस अय्यर की टीम 163 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पायी थी लेकिन शनिवार को अपने पिछले मैच में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के 180 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा था।

कैफ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अभी हम काफी खुश हैं क्योंकि हमने जिस पहले मैच में लक्ष्य का पीछा किया था उसमें हम सनराइजर्स से हार गये थे। हम 160 के करीब लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाये थे लेकिन चेन्नई के खिलाफ हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था। ’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: चेन्नई सुपर किंग्स -राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में चाहिए जीत, इन खिलाडियों पर होगी नजर.

उन्होंने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट में अब तक अच्छी तरह से लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहे हैं। हमारी टीम ऐसी है जो अपने स्कोर का अच्छा बचाव कर रही है। हमारे गेंदबाजों ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’

कैफ ने कहा, ‘‘आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को जीतने के लिये आपको आलराउंड प्रदर्शन करना होता है। अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना होगा जो कि अभी तक हम इस टूर्नामेंट में करते रहे हैं। लेकिन अगर आप बाद में बल्लेबाजी करते हो तो आपको लक्ष्य हासिल करने में भी सक्षम होना चाहिए। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\