नयी दिल्ली, 23 अप्रैल दवा बनाने वाली कंपनी अलेम्बिक फार्माश्यूटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 81 प्रतिशत बढ़कर 224.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसकी बिक्री अच्छी रहने से लाभ में उछाल आया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 124 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त कंपनी का एकीकृत राजस्व साल भर पहले के 926.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,206.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2018-19 के 584.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 829.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान परिचालन से प्राप्त एकीकृत राजस्व भी 3,934.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,605.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का शेयर बीएसई में 9.56 प्रतिशत बढ़कर 698.55 रुपये पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY