देश की खबरें | पुलिस मार्च पर अखिलेश का तंज; बोले-जनता का विश्वास जीतने के लिए कराई जा रही ‘दल-बल’ की परेड

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में चुनाव में ‘‘इतनी धांधली’’ हो रही है और जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की परेड कराई जा रही है।

लखनऊ, 17 नवंबर उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में चुनाव में ‘‘इतनी धांधली’’ हो रही है और जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की परेड कराई जा रही है।

सपा प्रमुख यादव ने मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे पुलिसकर्मियों का छह सेकंड का वीडियो ‘एक्‍स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘ये जो युद्धस्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उत्तर प्रदेश का कुंदरकी है जहां विधानसभा का उपचुनाव है।’’

यादव ने आरोप लगाया, ‘‘दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उत्तर प्रदेश की जनता का कानून-व्यवस्था से विश्वास ही उठ गया है। इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है।’’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी ‘दल’ को चुनाव में ‘बल’ मिले और जनता कम से कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग को वोटिंग कम कराने की इस साजिश को नाकाम करना चाहिए।

यादव ने‍ कहा, ‘‘इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को अदालत तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी।’’

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सबकुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं।’’

उत्तर प्रदेश में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

आनन्द नेत्रपाल खारी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\