देश की खबरें | इटावा सफारी पार्क में शेरनी के तीन शावकों को जन्म देने पर अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी

लखनऊ, 17 मार्च समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा सफारी पार्क में एक शेरनी के तीन शावकों को जन्म देने पर सभी पशु-प्रेमी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

सपा प्रमुख ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘होली की शुभ बेला में इटावा लायन सफारी में जन्मे तीन शावकों के लिए सभी पशु-प्रेमी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।’’

यादव ने कहा, ‘‘ये देखकर बड़ी खुशी होती है कि पर्यावरण व पारिस्थितिकी के चक्र को संतुलित करने के साथ ही स्थानीय आर्थिक विकास के बड़े विचार से सपा के समय में शुरू की गयी ये सफारी आज फलीभूत हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शेरनी नीरजा व शावकों के स्वस्थ जीवन के लिए मंगलकामनाएं।’’

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरनी नीरजा ने रविवार को तीन शावकों को जन्म दिया।

इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में रविवार अपराह्न नीरजा ने एक घंटे के अंतराल में तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि शेरनी और शावक दोनों स्वस्थ हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)