UP: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, रोजगार को लेकर कही ये बात

आगरा के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक भारत के लोग विदेशों में छोटी-छोटी नदियों में चलने वाले क्रूज में बैठा करते थे; अब दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में पूरी दुनिया के लोग बैठेंगे, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा,लेकिन ‘‘अखिलेश को नौजवानों का रोजगार मिलना पसंद नहीं है.

आगरा,13 जनवरी: आगरा के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक भारत के लोग विदेशों में छोटी-छोटी नदियों में चलने वाले क्रूज में बैठा करते थे; अब दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में पूरी दुनिया के लोग बैठेंगे, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा,लेकिन ‘‘अखिलेश को नौजवानों का रोजगार मिलना पसंद नहीं है.

उन्होंने कहा कि ‘‘सपा प्रमुख सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है; वह चाहते हैं कि यहां पर बम और तमंचे बनाने की फैक्ट्री लगे, लेकिन यह बम-कट्टा बनाने वाला प्रदेश नहीं है. यहां पर डिफेंस कॉरीडोर है जिसमें देश की सेना के लिए सामग्री बनाने का काम होगा. मौर्य शुक्रवार को बमरौली अहीर में ग्राम चौपाल अभियान और पंचायतघर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘गंगा विलास क्रूज’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की जानकारी दी. साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही. यह भी पढ़े: UP: लगातार दूसरी बार डिप्‍टी CM बने केशव प्रसाद मौर्य बोले, 2024 के चुनावों में 75+ सीटों के साथ बढ़ेंगे आगे

उप मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘आज उत्तर प्रदेश बदल गया है। डबल इंजन की सरकार में लगातार गरीब कल्याण, किसान कल्याण और युवा महिला कल्याण की योजनाएं चलायी जा रही हैं। मगर विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ अखिलेश कह रहे हैं कि बनारस में गंगा में क्रूज चलेगा तो नाविकों का रोजगार छिनेगा.

अखिलेश एक बार क्रूज में बैठकर देखें. उन्हें कोई यह बताये कि क्रूज वाराणसी से बांग्लादेश तक जाएगा. इसमें यात्री भी जाएंगे और माल भी जाएगा. उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को अखिलेश ने कहा था कि काशी के धार्मिक स्वरूप को पर्यटन स्थल के रूप् में बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)स्थानीय मछुआरों का रोजगार छिनना चाहती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\