अखिलेश यादव ने 5 जी को गरीबी, घोटाला,घपला, घालमेल और गोरखधंधा बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को इंटरनेट सुविधा देने वाली 5जी सेवा की शुरुआत पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में जनता को 5जी सेवा पहले से ही मिल रहा है .
लखनऊ, 1 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को इंटरनेट सुविधा देने वाली 5जी सेवा की शुरुआत पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में जनता को 5जी सेवा पहले से ही मिल रहा है . अखिलेश यादव ने '5जी' का मतलब गरीबी, घोटाला, घपला, घालमेल और गोरखधंधा बताया .
सपा प्रमुख ने टिवट कर कहा, ''भाजपा राज में जनता को 5जी पहले से ही मिल रहा है : जी = गरीबी, जी = घोटाला, जी = घपला, जी = घालमेल, जी= गोरखधंधा .'' प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित 'इंडियन मोबाइल कांग्रेस' 2022 (आईएमसी) में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी इंटरनेट सेवाओं का उद्घाटन किया. यह भी पढ़ें : कोलकाता ऐप धोखाधड़ी: आमिर खान के प्रमुख सहयोगी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
अगले दो साल में इस सेवा का विस्तार समूचे देश में किए जाने की योजना है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘5जी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे बेशुमार अवसर पैदा होने की संभावना है.’’