देश की खबरें | अखाडा परिषद ने की अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ की तैयारियों को लेकर साधु-संतों की संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद की बुधवार को यहां बैठक हुयी। इसमें राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए दिवंगत विहिप नेता अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग की गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हरिद्वार, 26 अगस्त हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ की तैयारियों को लेकर साधु-संतों की संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद की बुधवार को यहां बैठक हुयी। इसमें राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए दिवंगत विहिप नेता अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग की गयी।

बैठक में अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री हरि गिरि महाराज सहित सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि संतों ने भाग लिया। जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर परिसर में संपन्न बैठक में अगले साल होने वाले कुंभ से जड़े कार्यो की ‘धीमी गति’ पर नाराजगी जताई गयी ।

यह भी पढ़े | 23 Punjab MLAs Test COVID-19 Positive: पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव.

नरेन्द्र गिरी महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 अखाड़ों के लिए 13 घाट और तीन अखाड़ों के लिए भूमि आवंटित करने की मांग भी की गई। दिगम्बर, निर्मोही और निर्वाणी अणी अखाडों के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की गयी ।

बैठक में महाराष्ट्र में पालघर के संत हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग का प्रस्ताव भी पारित किया गा।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से एक और की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई: 26 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बैठक में अशोक सिंघल को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई।

इसके अलावा राम मंदिर में सहयोग करने वाले संतों के नाम से कीर्ति स्तम्भ बनाए जाने तथा हरिद्वार में लक्सर रोड पर भगवान श्रीचंद्र गेट बनवाने की भी मांग की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\