देश की खबरें | अजमेर : नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली, अस्पताल में भर्ती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के अजमेर शहर के सिविल लाइंस इलाके में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली, जिसे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और उसका इलाज किया जा रहा है।
जयपुर, 13 जनवरी राजस्थान के अजमेर शहर के सिविल लाइंस इलाके में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली, जिसे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और उसका इलाज किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पलटन बाजार में मिली यह बच्ची राजकीय जेएलएन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है।
सिविल लाइंस के थानाधिकारी छोटू लाल ने बताया कि रविवार तड़के निजी बस चालक ने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और ऐसा लग रहा है कि उसे चूहों और आवारा पशुओं ने काटा।
जेएलएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई खरोंच और चोट के निशान हैं तथा उसका आईसीयू वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और वह खून की कमी से भी पीड़ित है।
पुलिस के अनुसार, बच्ची के अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जिला बाल कल्याण समिति को भी सूचित कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)