देश की खबरें | एआईयूडीएफ ने विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम में विपक्षी दल ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एआईयूडीएफ) ने अपने विधायक निजामुद्दीन चौधरी को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया।
गुवाहाटी, दो दिसंबर असम में विपक्षी दल ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एआईयूडीएफ) ने अपने विधायक निजामुद्दीन चौधरी को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया।
एआईयूडीएफ के महासचिव (प्रशासन) हाफिज बशीर अहमद द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि अल्गापुर विधायक को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन पत्र में अहमद ने कहा कि एआईयूडीएफ की केंद्रीय समिति चौधरी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, जो ‘‘विवादास्पद और पार्टी के हित के लिए हानिकारक’’ पाई गई।
उन्होंने कहा, ‘‘इन कार्यों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका संगठन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।’’
अहमद ने कहा कि हालांकि चौधरी से कई मौकों पर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनके जवाब अपर्याप्त थे और केंद्रीय समिति द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने में विफल रहे।
अहमद ने कहा, ‘‘आपके बार-बार विवादास्पद और पार्टी विरोधी आचरण ने संगठनात्मक सहनशीलता की सीमाओं को पार कर लिया है।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा गठित एक जांच समिति की सिफारिश के अनुसार अल्गापुर विधायक को निलंबित कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)