देश की खबरें | ऐश्वर्य-संजीता को विश्व विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

नयी दिल्ली, 13 नवंबर ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीता दास ने बुधवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान टीम को तीसरा स्वर्ण दिलाया।

पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पांचवें स्थान पर रहने वाले और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स में रजत पदक जीतने वाले ऐश्वर्य अंतत: स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे। उन्होंने और संजीता ने किम हयोबीन और ली जुनहवान की दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 17-15 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

कांस्य पदक के मुकाबले में यूलिया पित्रोवस्का और मासीज कोवालेविज की पोलैंड की जोड़ी ने माणिनी कौशिक और उमामहेश मादिनेनी की भारतीय जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से हराया।

संजीता (316.8) और ऐश्वर्य (316.2) इससे पहले कुल 633.0 अंक के साथ क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहे और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना कोरिया की जोड़ी से हुआ जो क्वालीफिकेशन में 631.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

शीर्ष दो टीमों ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला हुआ।

माणिनी और उमामहेश की जोड़ी क्वालीफिकेशन के बाद चौथे स्थान पर थी। उन्होंने 628.7 अंक जुटाए जबकि पोलैंड की जोड़ी ने 629.8 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में तीसरा स्थान हासिल किया।

मंगलवार को भारत के युवा स्कीट निशानेबाज भवतेग सिंह गिल ने देश के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता था जबकि रविवार को पलक गूलिया और अमित शर्मा की एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया था।

प्रतियोगिता में 23 देशों के 220 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।

सुधीर पंत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)