देश की खबरें | गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘अत्यंत खराब’
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
नोएडा (उप्र), 18 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा तैयार किए जाने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक दिल्ली से सटे सभी पांचों शहरों में पीएम-2.5 और पीएम10 प्रदूषक का स्तर भी बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता 'अच्छी', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
सीपीसीबी के ऐप ‘समीर’ के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम चार बजे समाप्त हुए 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 325, नोएडा में 315, ग्रेटर नोएडा में 336, फरीदाबाद में 307 और गुरुग्राम में 296 दर्ज किया गया।
वहीं बुधवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 328 दर्ज किया गया था जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 322,337,307 और 316 दर्ज किया गया था।
मंगलवार को गाजियाबाद में 356 एक्यूआई दर्ज किया जबकि नोएडा में 335, ग्रेटर नोएडा में 375, फरीदाबाद में 310 और गुरुग्राम में 302 एक्यूआई दर्ज किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)